मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून को लेकर किया संबोधन, देखिए वीड़ियो

तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस लिए जाने का मैं उत्तरप्रदेश शासन की ओर से हॄदय से स्वागत करता हूँ, हम सब जानते हैं कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे,आज गुरुपर्व पर प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए,तीनो कृषि कानून को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है,मैं उसके लिए उनके इस कदम का स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ, शुरू से ही इस सम्बंध में एक बड़ा समुदाय ऐसा था को इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस तरह के कानून महत्वपूर्ण भूमिका तय कर सकते हैं,लेकिन उस सबके बावजूद कतिपय किसान संगठन इस के विरोध में आये तो सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया,ये हो सकता है कि हम लोगो की तरफ से कोई कमी रह गई होगी हम उन लोगो को समझाने में कहीं न कहीं विफल रहे,जिसके बाद उन्हें आंदोलन के रास्ते आगे बढ़ना पड़ा था,लेकिन लोकतंत्र के इस भाव का सम्मान करते हुए,तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने, और एमएसपी को भी लेकर एक समिति के गठन करने का हम प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत करते हैं, साथ ही गुरुपर्व की की शुभकामनाएं देते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post