लखनऊ-उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी बढ़ती जा रही है ऐसे में वैक्सीन ही इस महामारी से बचा सकता है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 3 जनवरी 2022 से वैक्सीन लगाने का शुभारंभ कर दिया था .वरदान इंटरनेशनल अकैडमी गीता पुरी , खरगापुर गोमती नगरविस्तार, लखनऊ विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इस अवसर पर के.पी सिंह, एडीएम पूर्वी, लखनऊ प्रमोद पांडे, एसडीएम सदर लखनऊ ने विद्यालय परिसर आकर पूरे वरदान परिवार का हौसला बढ़ाया और उनके इस प्रयास की सराहना की, इस शिविर में केवल विद्यालय परिवार के बच्चों को ही नहीं बल्कि अन्य आसपास के विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ स्थानीय बच्चों ने भी कोविड-19 टीकाकरण लगवा कर अपने आप को सुरक्षित किया.
Tags
लखनऊ