भारत के 202 रन के जवाब में पहली पारी में बनाए 35/1 जानिए पूरे स्कोर

लखनऊ-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए। जवाब में खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। कप्तान डीन एल्गर 11 रन और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। उन्होंने एडेन मार्करम को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 7 रन बना सके।
इससे पहले भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 49 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मयंक 26 रन, पुजारा 3 रन और रहाणे शून्य बना सके। इसके बाद विहारी और राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिे 42 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद राहुल ने टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई। वे पचास रन मारने के बाद तुरंत आउट हो गए। राहुल ने 50 रन बनाए। भारत ने 156 रन पर छठा विकेट गंवाया है। ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को जेन्सन ने विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। पंत और अश्विन के बीच 48 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर शून्य, शमी नौ रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी पारी खेली। वे 50 गेंदों पर 46 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। रबाडा ने सिराज को वेरेन के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने 4 विकेट झटके। वहीं, ओलिवियर और रबाडा को तीन-तीन विकेट मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post