अवध कॉलेजिएट में लगा दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप, विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लगवाया वैक्सीन

लखनऊ- कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में वैक्सीन ही एकमात्र महामारी से बचने का इलाज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था जो कि 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ इसको लेकर अवध कॉलेजिएट में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप रखा गया. अवध कॉलेजिएट ने अपने सभी शाखाओं में छात्रों को टीकाकरण करने के लिए कैंप की सुविधाएं उपलब्ध कराई.
दरोगा खेड़ा कैंप में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच लगभग 208 छात्र- छात्रों ने टीकाकरण कराया. अवध कॉलेजिएट के प्रबंध निदेशक सरजीत सिंह वालिया और निर्देशिका जतिंदर वालिया ने सभी छात्र और छात्राओं से टीकाकरण को लेकर प्रोत्साहित किया और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने को कहा . दरोगा खेड़ा वैक्सीन कैंप में लखनऊ के एडीएम आनंद सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने स्कूल में लगे कैंप की सराहना की और सभी छात्र और छात्राओं को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया आपको बता दे कि इस कॉलेज की प्रधानाचार्य इंदु चंदेल ने छात्र- छात्रो को बताया कि सभी लोगों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है जिसने भी वैक्सीन सर्टिफिकेट स्कूल में नहीं दिया तो उसे वार्षिक परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post