तेज बारिश और बढ़ती ठंड में लखनऊ के अस्थाई रैन-बसेरों का बुरा हाल

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मौसम ने जबरदस्त करवट ली हैं बढ़ती ठंड के बीच लगातार कई घंटों की बारिश ने सर्द हवाओं में गलन भरी ठंड को बढ़ा दिया है ऐसे में गरीब असहाय मजदूरों के लिए बने अस्थाई रैन-बसेरों की हालत काफी ख़राब देखने को मिल रही है 1090 चौराहे पर बने अस्थाई रैन बसेरे की छत से पानी टपक रहा है जिससे सभी रजाई, गद्दे भीग गए हैं लगातार हो रही बारिश से रैन-बसेरे में रहने वाले गरीब असहाय मजदूर परेशान हैं ।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा राजधानी लखनऊ के सभी जोन में स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे बनाए गए ताकि लखनऊ शहर में बाहर गांव से काम करने आए रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर, असहाय लोगों को ठंड से बचाया जा सके वही लखनऊ में कल रात से हो रही बारिश से 1090 चौराहे पर बने अस्थाई रैन-बसेरे की छत से पानी टपक रहा है कई घंटों की बरसात से रैन-बसेरे की सभी रजाईयां गद्दे भीग गए हैं और लगातार छत से पानी टपक रहा है जिससे रैन-बसेरे में रहने वाले लोगों को समस्या हो रही है रैन-बसेरे में रहने वाले लोगो का कहना है कल रात अचानक बरसात से छत से पानी गिरने लगा जिससे हम लोग भीग गए और पुरी रात बैठकर बरसात रूकने का इंतजार करने लगे नगर निगम द्वारा रखे गए कर्मचारियों का कहना है कि हमने नगर निगम के अधिकारियों को सूचना दे दी है पर अभी तक कोई अधिकारी झांकने तक नहीं आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post