लखनऊ- आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रविवार को 403 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ वर्चुअल रैली के माध्यम से जुड़े। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ़चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। कहा-अन्य राजनीतिक दलों ने जनता को वोटबैंक बना दिया, परिवर्तन की राजनीति करने वाली आप के आने से सियासत के केंद्र में मुद्दे फिर से लौटे हैं। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए लोगों से आप की सरकार बनाने की अपील की। यूपी में आप का सियासी आधार बताते हुए कहा कि हम जनता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं और इसीलिए जनता के दम पर केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी राजनीति के सर्वोच्च शिखर की ओर बढ़ रही है। रविवार को हुई दूसरी वर्चुअल रैली को करीब दो लाख लोगों ने ऑनलाइन सुुुुुना इससे पहले शनिवार को हुई वर्चुअल रैली को 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना । तकनीक का इस्तेमाल कर जनता के बीच अपने मुद्दे पहुंचाने में आप सबसे आगे है । घर घर तक केजरीवाल मॉडल पार्टी के कार्यकर्ता लगातार पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।
इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने केजरीवाल की फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता, अच्छे स्कूल और बेहतर अस्पताल, एक हजार रुपये महिलाओं को सम्मान राशि सहित हर साल दस लाख नौकरियां देने की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा 75 साल में तमाम सरकारों ने यूपी को सिर्फ छलने का काम किया। बोले- 2022 का चुनाव आपके बच्चों और परिवार के भविष्य को बदलेगा । संजय सिंंह ने एक रुपये-दो रुपये कर्जमाफी की मामला उठाकर भाजपा को घेरतेे हुए इसे किसानों का अपमान बताया। तीन काले कानूनों को भाजपा की किसान विरोधी सोच को प्रतीक बताया। संजय सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की बात करने वालों ने उन्हें धोखा देने का काम किया। सुहागिन शिक्षामित्र बहनों को सिर मुंडवाकर प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा कि यहां नौकरी मांगने पर युवाओं पर मुकदमे दर्ज होते हैैं और लाठियां बरसाई जाती हैं। योगी सरकार को पेपरलीक सरकार बताते हुए कहा-यूपी में नौकरियां तो हैं, लेकिन सरकार की नीयत रोजगार देने की नहीं है। मनीष गुप्ता, इंद्रकांत त्रिपाठी, अरुण गुप्ता, संजीत यादव के साथ हुई घटनाएं गिनाकर ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोली। कहा- यूपी पुलिस द्वारा हत्याओं के मामले में पहले नंबर पर है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान श्मशान की लकड़ियां खरीदने में दलाली से लेकर आक्सीमीटर, थर्मोमीटर, ऑक्सीजन सिलिंंडर से लेकर वेंटिलेटर खरीद में हुए घोटाले गिनाए। स्कूलों में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी देने के साथ अस्पताल में डाक्टर की कुर्सियों पर कुत्ते बैठे मिलने की तस्वीर याद दिलाई।
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार ने प्रभु श्रीराम को भी नहीं छोड़ा। राम मंदिर के नाम पर दो करोड़ की जमीन पांच मिनट में ही साढ़े अट्ठारह करोड़ में खरीदी गई। संजय सिंंह ने कहा कि ये न राम के हैं और न काम के। यूपी में जाति-धर्म से आगे मुद्दों एवं विकास की राजनीति के नए युग की शुरुआत करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
गांव-गांव में केजरीवाल मॉडल की चर्चा
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल जाति धर्म के नाम पर नहीं बल्कि काम के नाम पर वोट मांगते हैं। वह एकमात्र ऐसे नेता है जो यह कहते हैं कि अगर उन्होंने काम नहीं किया तो वोट न दीजिएगा। दिल्ली में हुए विकास के दम पर आज यूपी के गांव गांव में केजरीवाल मॉडल की चर्चा है। इस मौके पर संजय सिंह ने बताया कि 300 यूनिट बिजली फ्री करने का गणित समझाया। कहा- ऐसा करने मे 19 हजार करोड़ रुपये एक साल में खर्च होंगे। यूपी का बजट 580000 करोड़ रुपये है, जिसमें से इसका प्रबंध करना कठिन नहीं। जितना माल्या और ललित मोदी लेकर भाग गए उतने मे यह आसानी से हो सकता है। 34 लाख बेरोजगारो को ₹5000 प्रतिमाह देने पर 1700 करोड़ों रुपए प्रतिमाह और 20400 करोड रुपए साल का खर्च आएगा। 580000 करोड रुपए के बजट से 20400 करोड रुपए नौजवानों के लिए निकालना मुश्किल काम नहीं है। जितना पैसा अकेले मेहुल चौकसी और नीरव मोदी लेकर भाग गए उतने 20000 करोड रुपए में उत्तर प्रदेश के सारे बेरोजगार नौजवानों को हर महीने ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जा सकता है। इससे पुराने बिजली के बिल का बकाया भी माफ किया जा सकता है। हम बकाया बिजली बिल को माफ करते हैं तो, 580000 करोड रुपए के बजट से 19 हजार करोड़ रुपये बिजली माफी के लिए निकालना कोई मुश्किल का काम नहीं है। यह काम सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है। सरकार बनने पर बकाया बिजली बिल फाड़कर उसकी होलिका जलाएंगे।
जनता के दम पर राजनीति के सर्वोच्च शिखर की ओर बढ़ रही आप : संजय सिंंह
by (Avinash Sahu)Yuva Nazar
-
0