उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए सात जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष रखी गई है जिसकी गणना एक जुलाई से की जाएगी। वहीं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) के जरिए साल 2021 में पहली बार लागू की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) में वैध स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट्स को सीधे मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस एग्जाम में अंतिम रूप से सफल युवाओं को राज्य में राजस्व लेखपाल के पद के लिए चयनित कर लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने या भर्ती संबंधी अन्य जरूरी नियमों की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जानकारी के मुताबिक, PET में न्यूनतम 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके दसवीं पास युवाओं को शामिल होने का मौका दिया गया था। इस स्थिति में यदि किसी अभ्यर्थी ने पीईटी में अच्छा स्कोर हासिल किया है तब भी वो राजस्व लेखपाल की भर्ती के लिए अप्लाई नहीं सकेगा क्योंकि लेखपाल भर्ती में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता का मानक 12वीं कर दिया गया है। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पीईटी व लेखपाल भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
Tags
उत्तर प्रदेश