लखनऊ- भारत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. नोकिया का ये फोन HMD ग्लोबल के ज़रिए पेश किया है, और ये नोकिया C20 का सक्सेसर है, जिसे भारत में पिछले साल पेश किया गया था. इसके अलावा बता दें कि नोकिया ने अपने नोकिया C01 प्लस का 32GB स्टोरेज भी पेश किया है. आईए जानते हैं फोन की कीमत और जानें कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.
Nokia G21 भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं फोन के 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
नोकिया का ये फोन दो कलर ऑप्शन Nordic Blue और Dusk में आता है. ग्राहक इसे Nokia.कॉम, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहक जो ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट से Nokia G21 खरीदते है, उन्हें Nokia BH-405 TWS मुफ्त में दिया जाएगा.
Nokia G21 में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें डेप्थ और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दो 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिलता है, और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. हालांकि ग्राहकों को रिटेल यूनिट के साथ 10W चार्जिंग ब्रिक मिलेगी.