लखनऊ- गुल फाउंडेशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर अनाथ बच्ची की शादी में मदद के साथ आयोजित की ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता लखनऊ- गुल फाउंडेशन ने लखनऊ के गौरी गाँव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर 16 साल के कम उम्र के बच्चों में ड्राइंग व पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया। सीएम के जन्मदिवस के मौके पर गौरी गांव में ही गुल फाउंडेशन ने अनाथ बच्ची की शादी में मदद कराई। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष समाज सेविका गुल ए राना सईद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। हमारा संग़ठन योगी जी की प्रेरणा से समाज हित मे कार्य करता रहता है। योगी जी के जन्मदिवस पर अनाथ बच्ची की विवाह में मदद के सितग गौरी गाँव में 16 साल से कम उम्र बच्चों में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराया।
जिसमें पहले स्थान पर सिद्धि सिंह, दूसरे पर प्रियांशू मोदी और तीसरे पर नंदिनी राजपूत रही, जिन्हें मेंडल और पुरुस्कार दिए गए।फाउंडेशन की अध्यक्षा ने कहा कि हम प्रदेश की मुखिया से प्रेरणा लेकर समाज के हर तबके के लिए काम कर रहे है।जिसमे बच्चों की पढ़ाई,वृक्षा रोपण साफ सफाई अभियान समय समय पर चलाते रहते है।इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गौरी गाँव के सभासद राम कृष्णा यादव व गुल फाउंडेशन से नाजरीन फातिमा, नेहा बदर, श्रिया कनोडिया और सीमा मौजूद रहे आदि उपस्थित रही।