लखनऊ- उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. यूपी में कई आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई है. इसके अलावा भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार दिया गया है. कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट को भी बदला गया है.
ये है अधिकारियों की लिस्ट
कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक कन्नौज बनाए गए हैं
राजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक कन्नौज से हटाए गए अभी वेटिंग में डाले गए हैं
बीके मौर्य पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक लखनऊ बने
अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा
मोहित अग्रवाल अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाए गए
भजनी राम मीना अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल बने
शफीक अहमद पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत हैं
राधे मोहन भारद्वाज सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा बने
हिमांशु कुमार सेनानायक 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद बने
शालिनी सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनीं
प्रशासन द्वारा जारी शासनादेश में कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी तबादला किया गया है. इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज को दी गई है. इसके अलावा गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी शालिनी को दी गई है. वहीं मुरादाबाद की पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को दी गई है.