षव प्रतिमा अनावरण’’सत्यम शिवम् सुन्दरम’’ हमारे समाज में रचा-बसा श्लोक है।व्यक्ति जन्म से मरण अभष्टि मुक्ति तक ’’सत्यम शिवम् सुन्दरम’’ के अर्थों एवं भावों से परिपूर्णरहता है। व्यक्ति जगत में मुट्ठी बाँधकर आता है अर्थात कुछ न कुछ प्राप्त करता है और हाथ फेलाकरअर्थात सभी वस्तुओं को छोड़कर चला जाता है। व्यक्ति जीवन में बचपन में सबका प्यार पाता है युवा होकर परिवार के लिए कार्य करता है समाज के लिए सेवा करता है। समाज सेवा के क्रम में सोमवार को पिपराघाट शमशान घाट पर समाज सेवा में यह पुण्य कार्य प्रमोद शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद लखनऊ द्वारा अपने सहयोगियों को साथ जोड़कर किया गया। भगवान भोले शंकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण मा0 सुरेश चन्द्र तिवारी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा0 बृजेश पाठक, संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया। भाजपा के लखनऊ महानगर शहरअध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा के साथ ब्राहमण परिवार के उध्यक्ष सुरेशअवस्थी, नीरज, छावनी परिषद के सदस्य जगदीश प्रसाद व मण्डल अध्यक्ष डा0 रंजीता शर्मा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ पूज्य साधु संतो के श्लोक मंगल उच्चारण से हुआ, संतजनों द्वारा प्रमोद शर्मा के पूवर्जों (पं0 गौरीसहाय पुत्रा पं0 रामचन्द्र, पुत्रा पं0 भूदरमल, वपं0 बाबूलाल शर्मा, पुत्रा बंशीधर शर्मा पुत्रा गौरीसहाय ) के धर्मपरायण होने के साथ-साथ धर्म के प्रति उनकी आशक्ति के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं साकेतधाम वासी पं0 बाबूलाल शर्मा द्वारा अपने जीवन में किये गये पुण्य कर्मों के बारे में विस्तार से उपस्थितजनों को अवगत कराया। प्रमोद शर्मा द्वारा समाज के सभी वर्गों, युवाओं (छात्र/छात्राओं), महिलाओं (वीर नारीसम्मान्), युवाओं (खेल-कूद आयोजन), (पूर्व सैनिकों को सम्मान), सीनियर सिटीजन कोसम्मान, आपदाओं (कोरोना) में समाज सेवा, अन्य विपदाओं में (सर्दी, गर्मी, बरसात) में भी हरप्रकार की सहायता प्रदान की जाती रही है। यह प्रमोद शर्मा जी की सोच एवं समाज के प्रति समर्पण का परिणाम है जीवन के साथ-साथ अन्तिम यात्रा के अंतिम पड़ाव शमशानघाट पर भी सेवा करने का प्रयास किया और आजपिपराघाट शमशान घाट की पिपराघाट मुक्तिधाम के रूप में विकसित करने के लिए तन-मन व धन लगाकर इस कार्यक्रम में भव्य विशाल शिव प्रतिमा का अनावरण सम्पन्न कराकर पिपराघाट का सुन्दरीकरण कराकर पिपराघाट को पिपराघाट मुक्तिधाम के रूप में उत्तरोत्तरविकास के मार्ग एवं साकेतवासी आत्मा के परिवार वालों का कर्मकाण्ड एवं अंतिम संस्कार की सुविधाओं की निरन्तर प्रदान करने का संकल्प लिया है। प्रमोद शर्मा एवं उनके सहयोगीइस हेतु सभी की प्रशन्सा एवं साधुवाद के पात्र हैं।
Tags
लखनऊ