लखनऊ- ताजनगरी आगरा समेत यूपी के कई जिलों में सोमवार रात आसमान में तारों की लंबी रेल चलने जैसा अद्भुत नजारा देखने लो मिला। लोगों ने इस नजारे का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहों को फैला दिया। जानकारी करने पर पता चला की स्पेस एक्स नामक कंपनी ने स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट को रॉकेट के माध्यम से छोड़ा था। आगरा के पिनाहट कस्बा के भोनिगा पूरा गांव निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक राम वीर गुर्जर ने आसमान में तारों की लंबी लाइन को चलते हुए देखा। उन्होंने और लोगों को भी दिखाया और उस नजारे का वीडियो बना लिया।
कुछ ही देर बाद अलग अलग जिलों से वैसे ही दृश्य के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने लगे।
कम्पनी के थे सैटेलाइट
जानकारी करने पर पता चला की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कम्पनी स्पेस एक्स के द्वारा फाल्कन -9 राकेट द्वारा 53 स्टारलिंक सैटेलाइट छोड़े गए थे। पृथ्वी की कक्षा में थोड़ी थोड़ी दूरी पर छोड़े गए सैटेलाइट देखने पर तारों की ट्रेन जैसे लग रहे थे।
स्पेस एक्स कम्पनी द्वारा सैटेलाइट के माध्यम से इंटनेट की सुविधा दी जाती है। पूर्व में इस कंपनी द्वारा ब्रिटेन युद्ध के दौरान सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा प्रदान की गई थी। वर्तमान में कम्पनी की सुविधाएं कई बड़े देहों में हैं। युद्ध के समय इंटरनेट की व्यवस्था देने के लिए कम्पनी का काफी नाम है।