मौसम में बदलाव आया है,
हवाओं में निखार आया है'
फूलों में सुगंध और फसलों में सुनहरा पल आया है।
लगता है होली का त्यौहार आया............
रंग बिरंगे मौसम में निखार आया,
बच्चों की मुस्कान ने रिश्तो को मजबूत बनाया,,
फागुन माह ने लोगों में जोश जगाया हैं।
लगता है होली का त्यौहार आया........
सुर- ताल के मेल से फागुन माह आया है,
रंग- बिरंगी पिचकारी और गुलाल ने कुछ याद दिलाया है,,
छत पर बिखरे पापड़ से।
लगता है होली का त्यौहार आया.........
परियों के रंग दमकते हो, तब देख बहारें होती हैं,
इन लोक गीतों ने फागुन का एहसास दिलाया है,,
रंगीन कपड़ों की खरीदारी ने अपनों पर खुशियां जताया। लगता है होली का त्यौहार आया............
- विवेक कुमार साहू (7607552695)
Please Subscribe YouTube channel - Yuva Nazar