(कविता) आ गया होली का त्यौहार



आ गया होली का त्यौहार
उड़ने लगा रंग और गुलाल,,
मच ने लगी झूम खुशी और फूलों की बौछार,
रंग- भरी पिचकारी ने कर दिया लोगों को हरा- लाल,,
आ गया होली का त्यौहार ...........

रिश्तो में लाया मीठा पन,
फाग और ठंडाई ने लोगों में जोश भरा,,
होली के गीतों ने लोगों को एकजुट करा,
मिल गई पूरे संसार की खुशियां ,,
आ गया होली का त्यौहार..........

दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कुराहट,

बच्चों ने पिचकारी से किया एक दूसरे पर वार,,
रंगो का खेल है अजब निराला,
बूढ़े भी लगते इसमें जवान,
आ गया होली का त्यौहार..............

                -  विवेक कुमार साहू  (7607552695)
Subscribe and Share YouTube channel - Yuva Nazar

Post a Comment

Previous Post Next Post