एनसीसी ग्रुप कमांडर का महिला एनसीसी कैंप का निरीक्षण

20 यू पी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के आठ दिवसीय महिला कैंप का ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमांडर एनसीसी लखनऊ द्वारा गहन निरीक्षण किया गया.ब्रिगेडियर रवि कपूर ने गार्ड ऑफ ऑनर का गार्ड का निरीक्षण किया उसके बाद महिला ट्रेनिंग से बातचीत की ग्रुप कमांडर ने कैंप में गर्ल्स के निवास, किचन और ट्रेनिंग एरिया का दौरा किया. कमांडर ने गर्ल्स कैडेट से बातचीत की और अभी तक सिखाई गयी ट्रेनिंग के बारे में और सुझाव पूछे कर्नल विनोद जोशी ने अभी तक दी गई ट्रेनिंग और आगामी ट्रेनिंग की विस्तार से जानकारी ग्रुप कमांडर को दी हथियारों से फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, रात्रि परिचलन जैसे कई विषयों पर अध्ययन कार्य चल रहा है. सैन्य पाठ्यक्रम के साथ ही सामूहिक व्यक्तित्व विकास के लिये रुचियों में सुधार, खेलकूद, त्वरित लेक्चर, वाद विवाद प्रतियोगिताये जैसे विषयों पर तीव्र कार्य चल रहा है. हथियारों से फायरिंग और हथियारों को खोलना जोड़ना गर्ल्स कैडेटो को बहुत कौतूहल और रोचकता से भर रहा है.कैडेटो ने बताया की उनकी दिनचर्या सुबह 4 बजे से शुरू होती है जो रात को 10 बजे तक चलती है.
आठ दिनों की कठिन ट्रेनिंग गर्ल्स कैडेटो को अनुशासन, नेतृत्व गुण, राष्ट्रप्रेम, एकता अर्पण और समर्पण जैसे कई गुणों को ओत प्रोत कर रहा है कैडेटो ने बताया गर्ल्स एनसीसी कैडेट होना हमारे लिये गौरव की बात है ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने 20 गर्ल्स बटालियन के अथक प्रयास, कार्यबद्ध योजना से गर्ल्स कैडेटो की ट्रेनिंग की भूरि भूरि प्रशंषा की और यूनिट के इसी समर्पण को आगे बढाये रखने का निर्देश दिया. संविधान दिवस पर सभी 300 गर्ल्स कैडेटो ने संविधान के प्रारूप को मानने की भी शपथ ली.सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के विस्तृत संविधान के बारे में गर्ल्स कैडेटो को जानकारी भी दी गई. कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया आगामी चार दिनों में लगातार सैन्य व खेलकूद और शैक्षिक प्रतियोगिताये होगी. कैडेटो को जिम्मेदार व अनुशासित नागरिक बनाने के लिये बटालियन कृतसंकल्पित है हमें विश्वास है गर्ल्स कैडेट, आगामी वर्षो से विभिन्न पदों पर महत्वपूर्ण भूमिकाये जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे गर्ल्स एनसीसी कैंप २९ नवम्बर को सम्पन्न हो रहा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post