अल्‍ताफ की मौत पुल‍िस ह‍िरासत में हत्‍या का मामला : संजय स‍िंंह

कासगंज के अल्‍ताफ की मौत को आप के यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने पुल‍िस ह‍िरासत में हुई हत्‍या का मामला बताया है। उन्‍होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग के साथ परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। कहा क‍ि इंसाफ की लड़ाई में आप अल्‍ताफ के पर‍िवार का हर कदम पर साथ देगी। संजय स‍िंह ने कहा क‍ि कासगंज कोतवाली में मारे गए अल्‍ताफ पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। अल्‍ताफ के प‍िता ने बताया क‍ि क‍िस तरह से पुल‍िस ने उनके बेटे की हत्‍या कर दी। इसी तरह से यूपी पुल‍िस क‍िशोर प्रभात म‍िश्रा, इंद्रकांत त्र‍िपाठी, मनीष गुप्‍ता और अरुण वाल्मीक‍ि की जान ले चुकी है। अब अल्‍ताफ मामले में वहां के एसपी हास्‍यास्‍पद बयान दे रहे हैं क‍ि साढ़े पांच फीट लंबेे युवक ने ढाई फीट ऊंची टोंटी से फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराई जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी अल्‍ताफ के परिवार के एक व्‍यक्‍ति‍ के ल‍िए नौकरी और पर‍िवारीजन के ल‍िए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी करती है। उन्‍होंने कहा क‍ि सबका साथ सबका व‍िकास की बात करने वाली योगी सरकार दरअसल सबका व‍िनाश करने में जुटी है।
  

Post a Comment

Previous Post Next Post