लखनऊ- बढ़ती ठंड के दृष्टिगत गरीब असहाय मजदूर जो सड़कके किनारे फुटपाथों पर रात में सोया करते है ऐसे असहाय लोगों के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा स्थायी और अस्थायी रैन बसेरों को लखनऊ के अलग-अलग जगहों पर संचालित किया गया है इन रैन बसेरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों और बेघर महिलाओं के लिए रैन बसेरे में आवश्यक व्यवस्थायें जैसे बेड, बिस्तर, कम्बल, नहाने के गर्म पानी हेतु गीजर, कमरे को गर्म रखने के लिये ब्लोवर, शौचालय की व्यवस्था, कोविड प्राविधानों के क्रम में थर्मल स्कैनर, हैण्ड सेनिटाइजर, मास्क, फाॅगिंग, सेनेटाइजेशन, एन्टीलार्वा का छिड़काव एवं फस्र्ट-एड बाॅक्स, टेलीविजन, भोजन, पीने के पानी की व्यवस्था, अलाव के लिये लकड़ी की व्यवस्था एवं स्वच्छता/सफाई जैसी तमाम व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर रखा गया है ।
आज जियामऊ स्थित रैन बसेरे में अचानक पहुंचे नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने रैन बसेरे में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रैन-बसेरे में गरीब मजदूर व बेघर महिलाओं को शिक्षा का महत्व समझाया नगर आयुक्त ने बताया की शिक्षा के ज्ञान से इंसान की जीवनशैली में बहुत बदलाव आ जाता है शिक्षा से हमें अनेक जानकारी प्राप्त होने लगती है जो कि किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत लाभकारी होती है निगम द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं से भी नगर आयुक्त ने सभी गरीब मजदूरों को अवगत कराया इसके साथ साथ नगर निगम के अधिकारियों को यह आदेश दिया कि विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी उन्ही विभागों के माध्यम से रैन बसेरे में रहने वाले लोगों तक पहुँचाने का कार्य हो और साथ ही साथ शाम 6 बजे अध्यापकों की भी व्यवस्था हो जिससे इनको निरंतर शिक्षा और सरकारी योजनाओं का ज्ञान प्राप्त हो ।
Tags
लखनऊ