कठिन एनसीसी ट्रेनिंग औऱ भावुक क्षणों के साथ गर्ल्स कैडेटों का कैम्प समापन

20 यू पी गर्ल्स बटालियन के आठ दिनो की कठिन एनसीसी ट्रैनिंग भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में आज सम्पन्न हो गयी। कैडेटों ने भारतीय सैन्य ट्रेनिंग मे सामूहिक ड्रिल , हथियार चलाना, फायरिंग के गुर सीखे। अनुशासन और सामूहिक खानपान, रहना और विचारों का मेल इस गर्ल्स कैम्प की खूबी है। नेतृत्व के गुण सिखाने के लिए कैडेटों को कैम्प के विभिन्न पद दिए गए। विभिन्न कॉलेजो को सैन्य कंपनियों में बांटा गया। सभी कैडेटों को विभिन्न परीक्षाओं और प्रतियोगिता से कैडेटों को गुजरना सिखाया गया। कैम्प कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि कैडेटों का सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए सैन्य प्रशिक्षको ने कैडेटों को ट्रेनिंग दी है ताकि भावी नागरिक अपनी जिम्मेदारी मजबूती से संभाल सकें। चरित्र निर्माण, राष्ट्र प्रेम और ट्रेनिंग के दौरान कैडेटों में कूट कूट कर भरा गया। हथियार,ड्रिल प्रतियोगिता ने गर्ल्स कैडेटों को विशेष रूप से आकर्षित किया है। कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी नियमों को ध्यान में रखकर कैडेटों को सैन्य ट्रेनिंग दी गयी। कैम्प समापन पर कैम्प कमांडेंट कर्नल विनोद जोशी ने बताया आठ दिनों के सीमित समय पर कई एनसीसी और सैन्य विषयों को पूरा किया गया। 20 यू पी गर्ल्स बटालियन के प्रशिक्षक एक माह से गहन अध्ययन और सामूहिक प्रयास से गर्ल्स कैडेटों को सारगर्भित ट्रेनिंग दे पाए हैं। ये आठ दिनों का दिन रात का कैम्प संचार विभाग के सहयोग से भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में चलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post