लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर हजरतगंज के जोन 1 में बने संत गुरु रविदास नगर में आज 6 म महीने से मोहल्ले के गलियों और सड़कों पर सीवर का गदा पानी बह रहा है जिसकी वजह से लोगों के घरों में गई पीने वाले पाइप लाइन में सीवर का गंदा पानी जा रहा है लोग मजबूर हैं वहीं गंदा पानी पीने को क्योंकि मोहल्ले के बड़े बुजुर्गो ने जलकल विभाग ,नगर निगम ,और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत दर्ज कराई पर स्थितियां आज भी जब की तस बनी हुई है परेशान मोहल्ले के लोगों ने जब अधिकारियों के खिलाफ इक्कठा होकर इसका विरोध किया तो खबर मीडिया में आई मीडिया में खबर आने के बाद जलकल के GM ,XCN खुद मौके पर आए और समस्याओं का भंडार देख अधिकारियों पर भड़क गए । कुछ महिनों पहले यही स्थितियां बालू अड्डे मोहल्ले में भी थी जहां गंदा पानी पीने से दो बच्चों की मौत हो गई थी ।
जलकल के अधिकारियों ने बताया कि दो साल से लखनऊ के कई जोनों के सीवरों का काम अब विदेशी कम्पनी SUEZ WATER TECHNOLOGIES SOLUTIONS PVT LTD कर रही है जब जलकल के अधिकारियों द्वारा सीवर खराब की समस्याओं को इस कम्पनी से बताया गया तो कम्पनी का ज़बाब आने में महीनों लग गए जिसकी वजह से पब्लिक महीनों समस्याओं से परेशान रहीं हाल ही में हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर नई सीवर लाइन का काम किया था पुरानी पाइप लाइन बरसात में धंस जाने की वजह से SUEZ कम्पनी ने जल्दबाजी में 18 फीट की बजाय 7 फीट पर नई पाइप लाइन डाल दी जिसकी वजह से आज पुरा मोहल्ला सीवर के गंदे पानी में डूबा हुआ है। लगभग 8 महिनों से परेशान मोहल्ले के निवासियों ने आज इक्कठा होकर SUEZ कम्पनी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन कर रहे पीड़ित मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि SUEZ कम्पनी की लापरवाही से आज घरों में गंदा सीवर का पानी भर रहा है और पीने वालीं पाइप लाइन में सीवर का गंदा पानी जा रहा है जिसको आज पुरा मोहल्ला पीकर बीमारियों से परेशान हैं इसी मोहल्ले में बच्चों का स्कूल भी है इस स्कूल के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियों,नाले चोक होकर सड़कों पर पानी भर गया है स्कूल आने वाले बच्चे इसी सीवर के पानी में से अपने स्कूल में पढ़ाई करने जाते हैं लोगों का कहना है की गंदगी के कारण बच्चे तमाम बिमारियों के चपेट में आ गए हैं ।
Tags
उत्तर प्रदेश