नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए की गई विशेष व्यवस्थाएं

राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों को ठंड से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. वन्यजीवों के एंक्लोजर में हीटर लगाए गए हैं. इसके साथ ही वन्यजीवों के पिंजरों में पराल भूसा बिछाया गया है और बोरियां भी लगाई गई है, ताकि ठंड ना लगे. सर्दियों के मौसम के अनुसार वन्यजीवों की डाइट में भी बदलाव किया गया है. डाइट में दो बॉईल एग शामिल करने के साथ-साथ चिकन की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है. भालू को उबले अंडे के साथ गर्म दूध, गुड़ और पिंड खजूर दिया जा रहा है. इसके साथ शहद की मात्रा बढ़ा दी गई है. शाकाहारी वन्यजीवों के लिए दाल की मात्रा बढ़ाकर गाजर खिलाई जा रही है. इसी के साथ बर्ड्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मेडिसिन दी जा रही है. वहीं, रेप्टाइल प्रजातियों के जानवरों जैसे मगरमच्छ, कछुआ और घड़ियाल के भोजन में कमी की गई है क्योंकि सर्दियों में इन वन्यजीवों का मेटाबॉलिज्म पचाने की क्षमता कम हो जाती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post