पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा सर्किल महानगर का किया गया अर्दली रुम

लखनऊ-पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के महानगर कार्यालय पर थाना महानगर, थाना हसनगंज व थाना विकासनगर में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी • लम्बित विवेचनाऐं • लम्बित आंशिक विवेचनाऐं • लम्बित पुनर्विवेचनाऐं • राजपत्रित अधिकारियों,थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं •थानों में मालों के निस्तारण • थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला • थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो की जांच/निस्तारण। इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय ने चोरी, नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत रात्रि गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post