लखनऊ- कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन की शुरुआत कल से होने जा रही है. पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है. वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर सजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्लॉट बुकिंग भी करवाई जा सकती है. इसके लिए दसवीं क्लास का आईडी कार्ड मान्य होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केंद्र के अधिकारियों से संपर्क में रहने के आदेश दिए हैं. स्टेट इम्मयूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 40 लाख बच्चे हैं. किस जिले में कितने बच्चों को वैक्सीने लगा है. इसके लिए एक अलग डेटा तैयार किया जा रहा है.
लखनऊ में 3 लाख से ज्यादा बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
लखनऊ जिले में 3 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन दी जानी है. लखनऊ में पीजीआई, बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, डफरिन लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत अन्य अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा होगा. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी बच्चों को टीका लगेगा.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है. सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लिकर करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करना है. इस नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी देने पर नया पेज खुलेगा. इसमें अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर, आईडी का प्रकार और उसका नंबर भरना होगा. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकों शेड्यूल में जाकर अपने राज्य, शहर या पिन कोड़ चुनना होगा. इसके बाद अपनी उम्र के हिसाब से चयन कर वैक्सीनेशन सेंटर और समय तय करना है. इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का फैसला
वहीं उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए कुछ ही दिनों में अधिसूचना जारी होने वाली है. इससे पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में किए गए सराहनीय कार्य के लिए तीनों को राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी. शनिवार को कैबिनेट बाय सर्कुलेशन में यह फैसला लिया गया और कैबिनेट ने बाल विकास एवं पोषण विभाग की ओर से पेश प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ मानदेय और प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का ऐलान करेंगे.
Tags
उत्तर प्रदेश