लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे।’ अलीगढ़ में मंगलवार को 7000 करोड़ रुपये की लागत से 660 मेगावाट हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने सपा के शासनकाल को ‘दंगों का उत्पादन काल’ बताया और कहा कि ‘जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे.
बता दें कि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि ‘भगवान श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे। रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।’ यादव ने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। मुख्यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख के बयान के एक दिन बाद आरोपों की बौछार करते हुए कहा, ‘अखिलेश जी, जब आपको सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल के लिए कुछ नहीं किया लेकिन वहां पर 'कंस' को पैदा कर जवाहर बाग की घटना जरूर करवा दी।’
Tags
उत्तर प्रदेश