बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर लखनऊ नगर निगम सक्रिय

वायु प्रदूषण की स्थिति के दृष्टिगत प्रत्येक जोन क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों द्वारा खुले में बिना ग्रीन शीट लगाये जा रहे निर्माण अथवा खुले स्थानों पर रखी गयी भवन निर्माण सामग्रियों को ढकने तथा मार्गों/फुटपाथों पर से निर्माण सामग्रियों को हटवाते हुए ऐसे भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस निर्गत कर उनके ऊपर अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें जाने के साथ ही खुले में कूड़ा जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नगर निगम निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु नगर आयुक्त,अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त नगर अभियन्ताओं/जोनल अधिकारियों द्वारा आज को निम्नानुसार कार्यवाही की गयी, जिसका जोनवार विवरण निम्नवत् हैं-
जोन-1 क्षेत्रांतर्गत हजरतगंज, माल ऐवन्यू व बाला कदर रोड के आस-पास से मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही करायी गयी। जोन-2 क्षेत्रांतर्गत इण्डियन ओवरसीज बैंक के पास हरदीनराय नगर वार्ड, मालवीय नगर, अम्बेडकर नगर वार्ड मोतीनगर से लगभग 1.40 टन मलवा को मार्गों से मलवा का उठान एवं भवन स्वामियों के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए रू0- 2500/- जुर्माने की वसूली की कार्यवाही करायी गयी। जोन-3 क्षेत्रांतर्गत मुकरिमनगर हसनगंज डालीगंज, कुतुबपुर डालीगंज, सेक्टर-ए अलीगंज से लगभग 19.40 टन मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही करायी गयी। जोन-4 क्षेत्रांतर्गत एल्डिको ग्रीन गोमती नगर व विनय खण्ड गोमती नगर से लगभग 10.00 टन मलवा को मार्गों से हटवाने की कार्यवाही करायी गयी। उक्त के अतिरिक्त लखनऊ में बढ़ रहे वायु प्रदूषण, स्मोग के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा वायु की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रदूषण नियंत्राण हेतु वृहद अभियान के अन्तर्गत यू0पी0एस0आर0टी0सी0 हेड क्वार्टर, शिवाजी मार्ग, वास्तुखण्ड, टेढ़ीपुलिया, बी0एन0 रोड, तुलसीदास मार्ग, कुकरैल पिकनिक स्पाॅट रोड, छोटा क्रासिंग, एफसीआई रोड टिकैतगज रोड, सेन्ट्रल स्कूल, बी0आर0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय, घसियारी मण्डी, मील रोड, गुड शेड रोड, स्वास्थ्य भवन, नाका हिन्डोला, ऐशबाग, हजरतगंज, शाहनजफरोड, महात्मा गांधी मार्ग, तालकटोरा रोड, तेजीखेड़ा रोड, सारंग मनोर, नरपतखेड़ा, गोमती नगर, मालवीय नगर, लालबाग, कैसरबाग, सुन्दरबाग, बेलदारी रोड, फायर स्टेशन से सेंट मैरी स्कूल, राणा प्रताप मार्ग, विकास नगर इत्यादि मार्गों/क्षेत्रों में स्प्रिकलिंग मैकेनिकल रोड स्वीपिंग तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया। इस कार्य हेतु सभी 8 जोनों में वाटर स्प्रिकलिंग मशीन, मैकेनिकल सेटिंग एवं वाटर टैंकरों से छिड़काव कराते हुए AQI लेवल कम किए जाने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post