Rohit Sharma को मिली एशेज के हीरो से कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताजा (Travis Head) आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हो गए. भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में 79 और 29 के स्कोर के बाद 2 पोजीशन के फायदे के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

पंत को मिला शतक लगाने का फायदा

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दूसरी पारी में नाबाद शतक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 नंबर ऊपर चढ़कर 14वीं पोजीशन पर आ गए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 6 विकेटों ने उन्हें एक फिर से गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचा दिया है.

ट्रेविस हेड की बेस्ट परफॉरमेंस

होबार्ट (Hobart) में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के 5वें मैच में अपने 'प्लेयर ऑफ द मैच' परफॉरमेंस के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने करियर के बेस्ट पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की. ट्रेविस हेड ने आखिरी एशेज मैच में पहली पारी में 101 रन बनाए और 357 रनों के साथ सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, जिससे उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला.
 

रैंकिंग टेबल में कंगारुओं की भीड़

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अपने 74 और 23 के स्कोर के बाद, 23 स्थान ऊपर चढ़कर 66वें स्थान पर आ गए हैं और गेंदबाजों की लिस्ट में 13 पोजीशन की छलांग के साथ 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड मैच में चार विकेट लेकर 49वें से 43वें स्थान पर पहुंच गए.



Post a Comment

Previous Post Next Post