9 हजार से सस्ते Smartphone की पहली सेल शुरू

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी (Redmi) ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन, Redmi 10A भारत में लॉन्च किया है. इस बेहद सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च तो कुछ समय पहले कर दिया गया था लेकिन इसकी सेल आज यानी 26 अप्रैल से शुरू की गई है. आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन को आप पहली सेल में और सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे डिटेल में जानते हैं..

सस्ते में खरीदें Redmi का नया स्मार्टफोन

Redmi 10A को कंपनी ने 8,499 रुपये की कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया है. आज यानी 26 अप्रैल से इस स्मार्टफोन को सेल के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) और रेडमी (Redmi) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को अमेजन पर एक लाइटनिंग डील के तहत 8,499 रुपये की जगह 8,498 रुपये में खरीदा जा सकता है.

बैंक ऑफर का उठाएं फायदा

अमेजन (Amazon) पर Redmi 10A की डील में एक्सचेंज ऑफर तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन इस स्मार्टफोन डील में कई सारे बैंक ऑफर्स शामिल हैं. Redmi 10A को खरीदते समय अगर आप HSBC Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 250 रुपये तक की छूट मिल जाएगी जिससे फोन की कीमत 8,249 रुपये हो जाएगी. आपको बता दें कि आप इस स्मार्टफोन को ईएमआई (EMI) पर भी खरीद सकते हैं.





Redmi 10A के फीचर्स

Redmi के इस 9 हजार रुपये से भी सस्ते स्मार्टफोन में आपको 6.53-इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 1,600 x 700 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो मिलेगा. 13MP का रीयर कैमरे वाला यह फोन मीडियाटेक हेलिओ G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 3GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. 5,000mAh की बैटरी और 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी और 5MP के फ्रंट कैमरे जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post