UGC ने Degree के लिए नियमों में किया बदलाव

लखनऊ -UGC ने Degree के लिए नियमों में किया बदलाव, UGC के नए rules के अनुसार अब छात्र एक साल में दो डिग्री का कोर्स कर सकेंगे, छात्र 3 तरीकों से कर पाएंगे एक साथ 2 Full Time Degree Course




University Grant Commission के द्वारा छात्रों के फायदे के लिए एक नया नियम लागू किया है जिससे सभी छात्रों के समय की काफी बचत होगी। अब से पहले बहुत से छात्र यह सोचते थे कि, एक साथ दो डिग्री कोर्स में दाखिला लेना है ताकि उनके समय की बचत हो सकें।

छात्रों को यह सुविधा नहीं मिल रही थी जिस वजह से उन्हें अलग-अलग कोर्स को करने के लिए पूरा समय देना पड़ता था। अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि UGC के अध्यक्ष M Jagdish Kumar ने यह जानकारी दी है कि, अब सभी छात्र 2 Full Time Degree Course को भी एक साथ कर सकते हैं।

UGC के नए नियम के तहत छात्रों को यह सुविधा भी दी जाएगी कि, वह एक ही यूनिवर्सिटी से नहीं बल्कि अलग-अलग यूनिवर्सिटी के माध्यम से भी 2 फुल टाइम डिग्री कोर्स एक साथ कर सकेंगे।सभी छात्र 3 तरीकों से कर पाएंगे, एक साथ 2 Full Time Degree Course


UGC के द्वारा जारी की गई Guidelines के अनुसार सभी छात्र 3 तरीकों से 2 Full Time Degree Course कर सकते हैं


 इनमें से पहले तरीका तो यह है कि, आप Physical Mode में दोनों को उसके लिए पढ़ाई कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखना है कि दोनों को उसका समय एक दूसरे से अलग होना चाहिए।


• दूसरा तरीका यह है कि आप एक कोर्स को Physical Mode में और दूसरे कोर्स को Online Mode में कर सकते हैं। ऐसा करने से दोनों कोर्स में से किसी भी कोर्स की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा।


• इसके अतिरिक्त सबसे आखरी और तीसरा तरीका यह हैं कि, छात्र Online Mode में ही दोनों फुल टाइम डिग्री कोर्सेज कर सकते हैं।


• अब आपको इसका चयन खुद करना है कि आपको इन तीनों में से किस तरीके के माध्यम से 2 फुल टाइम डिग्री कोर्स करनी हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post