कोलकाता के खिलाफ संजू सैमसन की जीत की तैयारी, ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग XI

 IPL 2022 का 30वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार, 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति के बारे में बात करें तो दोनों ही टीम बराबरी पर खड़ी हुई नज़र आती हैं.

राजस्थान की टीम ने 5 मैच खेलने के बाद 3 मैच जीते हैं तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 मैचों में 3 में जीत दर्ज की हैं तो वहीं 3 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही टीम अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारना चाहेंगी. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.

सलामी बल्लेबाज़ी के लिए टीम के पास सीनियर इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर मौजूद हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष स्थान बरकरार रखा हुआ है. पिछले मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी.


इसके अलावा बटलर के जोड़ीदार के तौर पर टीम मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल को मौका दे सकता है. इस टूर्नामेंट में कुछ एक मैचों को छोड़ दें तो पडिक्कल अभी तक उतने असरदार साबित हुए हैं. लेकिन संभावना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें पारी की शुरुआत करने का एक मौका और दे सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post