लखनऊ- देशभर में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग हो रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पांच विधायकों ने आज NDA के पक्ष में वोट डाला. सुभाषपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस बारे में जानकारी दी. ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने समाजपार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
राष्ट्रपति चुनाव में अब्बास अंसारी को वोट ना डालने पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी का मामला कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में उनका वोट डालना मुमकिन नहीं हो पाया. इसके साथ ही उन्होंने कही सपा पर जमकर निशाना साधा.
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जामकर साधा निशाना
ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुआ बैठक में उनको नहीं बुलाया गया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सामजवादी पार्टी और अखिलेश यादव सिर्फ बीजेपी का नाम लेकर जिंदा है. सपा मुस्लमानों को बीजेपी का भय दिखाती है. लेकिन मुस्लमान समझ गया है कि केवल वोट के लिए सपा बीजेपी का नाम लेती है. लेकिन जब मुस्लमानों पर जुर्म होता है तो वे सामने नहीं आते.