लखनऊ- नादरगंज निकट अमौसी एयरपोर्ट स्थित नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित गोशाला कान्हा उपवन में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह आईएएस ने निरक्षण किया। सबसे पहले नगर आयुक्त ने नंदीशाला में गायों का संरक्षण देखा जिसमे नांदो में पर्याप्त भूषा चोकर और हरा चारा मिला तथा पानी की नांद भी एकदम साफ मिली और चूना और ब्लीच भी आवश्यक मात्रा में पाया गया। उसके उपरांत नगर आयुक्त ने कान्हा उपवन स्थित सिद्धार्थ पशु पक्षी चिकित्सालय में गोवंशीय पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था देख के संतोष व्यक्त किया।
उसके बाद संपूर्ण परिसर के समस्त बाड़े और भूषा चोकर गोदाम को भी देख के समस्त साफ सफाई आदि की व्यवस्था की तारीफ की और बताया कि नगर निगम की सारी सेवाओं की कान्हा उपवन की व्यवस्था सा उच्च होना होगा। अंत में नवग्रह वाटिका में नगर आयुक्त ने आम का पेड़ लगा कर गऊ गंगा गायत्री ही मानव जीवन का आधार है का संदेश दिया।