मात्र 2400 रुपए में आपका टीवी बन जाएगा स्मॉर्ट

लखनऊ- 21वीं सदी की यह डिजीटल दुनिया स्मार्ट टेक्नलॉजी के इस्तेमाल करके लोगों को स्मार्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है ,यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की आज के बदलते दौर में नई-नई टेक्नलॉजी का यूज हो रहा है , जिससे चीजें और भी ज्यादा स्मार्ट हो रही है। इसी कड़ी में गूगल क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी का एक नया वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जो पुराना टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देगा ।

गूगल क्रोमकास्ट डिवाइस HD स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा वह भी सस्ती कीमत में। यह केवल 2400 रुपए में आपके टी.वी को स्मार्ट टी.वी बना देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिवाइस का नया वर्जन ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिससे कनेक्टिविटी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।



अगर इसकी कीमत की बात करें तो नए क्रोमकास्ट की कीमत करीब 30 डॉलर या करीब 2,400 रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग डेट 6 अक्टूबर बताई जा रही है, जो की Google द्वारा Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन और Pixel वॉच के साथ पेश किया जा सकता है। इसके स्टिक में AV1 कोडेक कम्पैटिबलैटी शामिल होने की भी उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के आने वाले क्रोमकास्ट (Chromecast) को गूगल टीवी एचडी (Google TV HD)कहा जा सकता है। यह स्ट्रीमिंग स्टिक फुल एचडी( HD)या 1080p स्ट्रीमिंग सपोर्ट प्रदान करेगी। इसके अलावा, डिवाइस एंड्रॉइड 12 टीवी वर्जन पर करेगी। स्टिक में AV1 कोडेक के लिए सपोर्ट की सुविधा भी मौजूद हो सकती है, जो एक रॉयल्टी-फ्री कोडेक है, जो कंटेंट की स्ट्रीमिंग करते समय बिना क्वालिटी के समझौता के बैंडविद्ध को कम करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post