50 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ 5जी फोन लॉन्च

लखनऊ- अगर आप भी iQOO कंपनी के स्मार्टफोन यूज करने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल भारतीय मार्केट में iQOO के एक नए फोन की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम  iQOO Z6 Lite 5G है । यह आपको  किफायती रेंज में दिया जा रहा है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। इस फोन के लॉन्च होते ही बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं।

iQOO Z6 Lite 5G (Price and Availability)

iQOO Z6 Lite 5G को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत की बात करें तो ये फोन के वेरिएंट और जीबी के अनुसार अलग-अलग है। जैसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन लेना है तो आपको 13,999 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इसका कलर स्टील ग्रीन और मिस्टिक नाइट कलर होगा।
अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड  है तो आपको यह और सस्ता में मिल सकता है। अगर आप इसे  SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो  इसमें आपको 2,500 रुपये तक का छूट दी जाएगी ।

iQOO Z6 Lite 5G के फीचर्स:

 इसके फिचर की अगर बात करें तो इसमें 6.58 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है  इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज दिया गया  है। इसकी टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2408×1080 है। यह फोन 6 nm Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन को हीट होने से बचाने के लिए फोर-कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है ।

iQOO Z6 Lite 5G कैमरा

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है, वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post