लखनऊ- मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) अपने बयानों के लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. सत्यपाल खुले तौर पर बीजेपी (BJP) की कई बार आलोचना कर चुके हैं. पीएम मोदी की कई नीतियों पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. हाल ही में उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ लोगों ने उनसे ऐसा कहा कि अगर वे केंद्र के खिलाफ बोलना बंद कर देंगे तो उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है. अब उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
रविवार को कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट कर लिखा, "मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. वाह मोदी जी वाह... आप तो बड़े कलाकार निकले."
सत्यपाल मलिक ने कई बार की केंद्र की आलोचना
दरअसल, कई मौकों पर केंद्र की खुली आलोचना करने वाले सत्यपाल मलिक ने शनिवार को एक विस्फोटक दावा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह नहीं बोलते हैं तो उन्हें उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं ऐसा नहीं करता. मैं वही बोलता हूं जो मुझे लगता है." उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक 'योग्य' उम्मीदवार हैं.
मेघालय के राज्यपाल ने हाल ही में दिल्ली के 'राजपथ' का नाम बदलने सहित विभिन्न मोर्चों पर केंद्र की आलोचना की. उन्होंने कहा था कि दुख की बात है कि इसकी आवश्यकता नहीं थी. वहीं विपक्षी नेताओं पर हो रही छापेमारी पर उन्होंने कहा कि भाजपा में भी छापेमारी के लायक कई लोग हैं.
मलिक ने की राहुल गांधी की तारीफ
बता दें कि उपराष्ट्रपति बनाए जाने को लेकर सत्यपाल मलिक का दावा राहुल गांधी की प्रशंसा करने के एक दिन बाद आया है. सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा है कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं और इस यात्रा के देश के लिए कुछ अच्छे परिणाम होंगे.