स्वर्गीय कमलेश तिवारी की पत्नी किरन ने महादेव मंदिर में की पूजा, प्रशासन से मंदिर की साफ-सफाई को लेकर की मांग

लखनऊ- थाना नाका हिन्डोला से  चन्द कदमों की दूरी पर सुभाष मार्ग, पाण्डेयगंज जाने वाले मार्ग पर होटल पाल अवध के सामने की ओर स्थित सार्वजनिक लगभग 150 वर्ष प्राचीन श्री श्री पंच मुखी महादेव मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। श्री श्री रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा समस्त हिन्दू धर्म स्थलों पर साप्ताहिक आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ  स्वर्गीय कमलेश तिवारी की धर्म पत्नी किरन कमलेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू समाज पार्टी द्वारा किया गया। हिंदू सेवक विशाल गुप्ता हिन्दू समाज पार्टी धर्म सेवक श्री श्री रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा बताया गया कि आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम इस मंदिर पर किया गया। जो कि हर हफ्ते सोमवार को अनवरत चलता रहेगा। स्वर्गीय कमलेश तिवारी की धर्म पत्नी  किरन कमलेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू समाज पार्टी, आशाश्रय फाउंडेशन की संस्थापक आशा मिश्रा भी उपस्थिति रही। 

उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि पंचमुखी महादेव मंदिर में साफ सफाई  , मंदिर परिसर में जल की व्यवस्था  , मंदिर परिसर में बने शौचालय तोड़ने, मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से रखे ईंटे हटाने की मांग की हैं। इस मौक़े पर स्वतंत्र प्रिया गुप्ता अधिवक्ता, मुदित शुक्ला , विदित श्रीवास्तव , ऋषि तिवारी ,आदित्य , प्रयान्शू साहू,पोलु ,सुमित कश्यप, सौरभ गुप्ता, राहुल कन्नौजिया, विक्रम गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post