सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने डाला वोट

लखनऊ- कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. 17 अक्टूबर को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वोट डाला.

राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित कंटेनर वाले विश्राम शिविर में बने मतदान बूथ पर वोट डाला. उनके साथ वहां पर लगभग 40 नेताओं ने भी मतदान किया जो उनके साथ इस यात्रा में भारत यात्री हैं.

पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश, अजय माकन, मुकुल वासनिक, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, विवेक तन्खा, दिपेंद्र हुड्डा समेत कई अन्य लोगों ने भी मतदान किया.

मतदान के बीच पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही है और वह इससे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि मतदान सुचारू ढंग से चल रहा है और दोपहर तक कहीं से कोई भी शिकायत नहीं आई है.



Post a Comment

Previous Post Next Post