हमारा उद्देश्य यही है गौ माता सुरक्षित एवम् संरक्षित रहे- देवेंद्र तिवारी

लखनऊ - भारतीय किसान मंच एवं भारतीय गौ सेवा परिषद द्वारा गौ संरक्षण को लेकर मुहीम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की समस्त सरकारी, गैर सरकारी गौशालाओं का निरीक्षण राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार बीती रात को देवेंद्र द्वारा राजधानी लखनऊ के चिनहट, जुग्गौर, फैजाबाद रोड व कई जगहों पर अपनी टीम के साथ गौशाला गए व जहां भी गायों का झुंड देखा वहां पर रोटी भी खिलाई,जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रो० डॉ संजय श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव, प्रदेश सचिव सर्वेश पटेल व समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। देवेंद्र ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में सभी लोग गौ माता के लिए छोटा छोटा सहयोग करे कोई गायों के लिए उनके ढकने का त्रिपाल की व्यवस्था करे, कोई अलाव की तो कोई चारे की जिससे गौ को बचाया जा सके। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुनील ने कहा कि हमारी तरफ से ये जितनी भी गौ आवारा घूम रही उनके झूल का इंतजाम मेरे तरफ से किया जाएगा। संगठन मंत्री संजय ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इस ठंड में कोई गौ माता की ठंड के कारण मृत्यु न हो इसके लिए चाहे दिन रात एक करना पड़े।



Post a Comment

Previous Post Next Post