लोगों के दुख दूर करती है श्रीमद्भागवत कथा

अयोध्या के उमापुर मे चल रहे सात दिवसीय  संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी कथा व्यास पं. नारायण वाजपेई ने कथा के दौरान लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हम लोगों में एक वहम है कि सभी धर्मों के ईश्वर अलग-अलग हैं जबकि हम सब एक ही परमात्मा की देन है  कोई हिंदू ना मुस्लिम हम सब को एकजुट रहना चाहिए। भागवत के चलते पूरे ग्राम वासियों में खुशी  उमड़ी ..............
 तबला वादक श्रीर्ष
इस भागवत में 11 वर्षीय बालक श्रीर्ष  ने अपने तबला वादन से श्रद्धालुओं का मनमुक्त कर दिया। यजमान रामदास साहू और सरिता साहू भागवत के  समापन में ब्राह्मण भोज की भी व्यवस्था की जिसमें लगभग 7 से 8000  लोग  सम्मिलित रहेंगे।





1 Comments

Previous Post Next Post