यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ऑफ इंडिया (UGC)ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में दाखिले को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, पढ़ें ये खबर

 यूजीसी ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएट एंट्रेंस में बोर्ड परीक्षा के प्रदर्शन को कोई वेटेज नहीं दिए जाने की एलान किया है।

नई दिल्ली- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 12वीं के बाद कॉलेजों में प्रवेश लेने को लेकर एक अहम घोषणा की। यूजीसी ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र में सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएट एंट्रेंस में बोर्ड परीक्षा के प्रदर्शन को कोई वेटेज नहीं दिए जाने की ऐलान किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि कि इस साल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का स्कोर आधार होगा। हालांकि, यूनिवर्सिटी को बोर्ड परीक्षा के अंकों पर न्यूनतम पात्रता निर्धारित करने की अनुमति होगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post