'संजय गांधी' का लुक, साउथ एक्टर निभाएंगे ये दमदार रोल

लखनऊ- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौतजल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में नजर आने वाली हैं. कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच मेकर्स ने 'इमरजेंसी' (Emergency) से संजय गांधी की फर्स्ट लुक सामने आया है. इंमरजेंसी में दिवंगत लीडर संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का किरदार साउथ एक्टर विशक नायर निभा रहे हैं.


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब कंगना ने फिल्म इमरजेंसी से एक और किरदार का लुक शेयर किया है. कंगना ने 'इमरजेंसी' संजय गांधी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में साउथ एक्टर विशक नायर संजय गांधी के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक्टर विशक का लुक संजय गांधी से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है.


संजय गांधी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-  'पेश हैं प्रतिभा के पावरहाउस संजय गांधी, संजय इंदिरा की आत्मा थे और इन्हें इंदिरा ने सबसे ज्यादा प्यार दिया और सबसे बड़ी क्षति उनके लिए यही रही.



बता दें कि विशक नायर साउथ सिनेमा के युवा एक्टर्स में से एक हैं. वहीं फिल्म इमरजेंसी से अब तक अनुपम खेर, कंगना रनौत, श्रेयष तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी  का भी लुक सामने आ चुका है. फिल्म इमरजेंसी की कहानी इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 'आपातकाल' पर आधारित है.



Post a Comment

Previous Post Next Post