'लाल घागरा' का टीजर हुआ रिलीज

लखनऊ- भोजपुरी अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. नम्रता इंटरनेट सेंसेशन तो बन ही चुकी हैं, जबसे उन्होंने अपना ग्लैम अंदाज सोशल मीडिया पर दिखाना शुरू किया है तब से दर्शक उनको भोजपुरी सिनेमा के बड़े-बड़े सितारों के साथ देखना चाहते हैं. 

बीते काफी दिनों से नम्रता मल्ला और पवन सिंह (Pawan Singh) का लाल घाघरा गाना चर्चाओं के बाजार में छाया हुआ है. नम्रता मल्ला इंस्टाग्राम पर इस गाने के बीटीएस फोटोस फैंस के साथ बार-बार शेयर कर रही थीं. फैंस नम्रता मल्ला और पवन सिंह को फिर एक बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे थे. ऐसे में बता दें कि आपका यह इंतजार अब खत्म हो चुका है. सारेगामा हम भोजपुरी पर पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग का टीजर रिलीज हो चुका है.

इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वायरल हो रहा यह गाना दर्शकों की जुबां पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इस गाने के टीजर को रिलीज हुए मात्र कुछ ही मिनट हुए हैं और इस गाने ने 50,000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. नम्रता मला इस गाने में लाल घाघरा पहने हुए दर्शकों के दिलों पर राज करती नजर आ रही हैं. तो वहीं पवन सिंह इस गाने में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.

नम्रता मल्ला और पवन सिंह के इस गाने में शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक शुभम राज ने दिया है. दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. देखते ही देखते इस गाने को हजारों दर्शकों ने अपने प्यार के रंग में रंग दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post