लखनऊ- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था. रियलिटी शो में अंजलि कई वजह से सुर्खियों में रही थीं. साथी कंटेस्टेंट के साथ लड़ाई से लेकर अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोलने तक, वह कई वजहों से चर्चा में थीं. हालांकि, मुनव्वर फारूकी के साथ उनके क्लोज बॉन्ड ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी. शो में दोनों की गहरी दोस्ती से अंदाजा लगाया जा रहा था कि, वे शो के बाद भी अच्छे दोस्त रहेंगे.
अंजलि और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती को उनके फैंस खूब पसंद करने लगे थे. उनके नाम का हैशटैग भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था. हालांकि, ‘लॉक अप’ खत्म होने के बाद ही मुनव्वर और अंजलि अलग हो गए. अब उनके बीच कोई दोस्ती नहीं है और ना ही वे एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अंजलि अरोड़ा ने जाहिर किया है कि, वह मुनव्वर से बात करना चाहती हैं.
मुनव्वर संग दोस्ती पर बोलीं अंजलि
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया है कि, वह मुनव्वर फारूकी से बात करना चाहती हैं, लेकिन स्टैंड अप कॉमेडियन उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, “दोस्ती निभाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है. अगर उन्हें दोस्ती निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो यह मेरी गलती नहीं है, क्योंकि थाली दो हाथ से बजती है. मुझे समझ में नहीं आता कि हम बात क्यों नहीं करते, कभी-कभी मुझे लगता है कि वह व्यस्त होगा लेकिन फिर मुझे उस दोस्ती की याद आती है, जो हमारे पास थी. यह बहुत सच था.”
MMS लीक विवाद में फंसी थीं अंजलि अरोड़ा
इन दिनों अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अपने MMS लीक विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. भले ही अंजलि ने साफ कर दिया था कि, MMS में वह नहीं थीं, लेकिन फिर भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.